scorecardresearch

Kundali Dosh: कुंडली में दोष से संबंधों में मच सकती है उथल-पुथल, नवग्रह से बदल जाएगी आपके जीवन की चाल, जानिए कैसें करें बलवान?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में नवग्रहों की स्थिति व्यक्ति के जीवन और रिश्तों को प्रभावित करती है. बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु जैसे ग्रहों को बलवान करने से रिश्तों में मधुरता आती है. बृहस्पति को मजबूत करने के लिए बुजुर्गों का सम्मान करें, शुक्र के लिए स्त्रियों का आदर करें, शनि के लिए गरीबों की मदद करें. राहु और केतु को बलवान करने के लिए धार्मिक कार्य करें. इन उपायों से न केवल ग्रह बलवान होंगे, बल्कि रिश्तों में भी सुधार आएगा.