scorecardresearch

मकर संक्रांति पर महासंयोग; 29 साल बाद सूर्य-शनि का मिलन, करें अचूक प्रयोग

सूर्य का किसी राशी विशेष पर भ्रमण करना संक्रांति कहलाता है. सूर्य हर माह में राशी का परिवर्तन करता है, इसलिए कुल मिलाकर वर्ष में बारह संक्रांतियां होती हैं. परन्तु दो संक्रांतियां सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती हैं- मकर संक्रांति और कर्क संक्रांति. सूर्य जब मकर राशी में जाता है तब मकर संक्रांति होती है. मकर संक्रांति से अग्नि तत्त्व की शुरुआत होती है और कर्क संक्रांति से जल तत्त्व की. इस समय सूर्य उत्तरायण होता है अतः इस समय किये गए जप और दान का फल अनंत गुना होता है.

The movement of the Sun on a particular zodiac is called Sankranti. Sun changes the zodiac every month, so there are twelve Sankranti in total in a year. But two Sankrantis are most important – Makar Sankranti and Karka Sankranti. Makar Sankranti occurs when Sun enters Makar Rashi.