scorecardresearch

Sundarkand: सुंदरकांड का पाठ करने से पहले इससे जुड़े नियम जरूर जान लें

सुंदरकांड रामचरित मानस के सात कांडों में से एक कांड है. इसमें हनुमान जी द्वारा सीता की खोज और राक्षसों के संहार का वर्णन है. इसमें दोहे और चौपाइयां विशेष छंद में लिखी गई हैं. सम्पूर्ण मानस में श्रीराम के शौर्य और विजय की गाथा लिखी गयी है. सुंदरकांड में उनके भक्त हनुमान के बल और विजय का उल्लेख है. सुंदरकांड में जीवन की सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र भी दिए गए हैं.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Sundarkand path and rules associated with it.