भगवान श्री राम को युद्ध में विजयी बनाने के लिए, अगस्त्य ऋषि ने आदित्य हृदय स्तोत्र का वर्णन किया था. जीवन में अगर सूर्य के समान तेज पाना चाहते हों तो ये विशेष मददगार है. सूर्य नारायण सुखी जीवन के लिए हर तरह के आशीर्वाद देते हैं. सेहत, संतान, पद-प्रतिष्ठा.... जीवन का हर सुख आपको भगवान सर्य देते हैं और उनसे कृपा पाने का सबसे प्रभावशाली उपाय है आदित्य हृद्य स्तोत्र का पाठ. आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ से अपार शक्ति की प्राप्ति होती है. युद्ध या मुकदमों में विजय पाने के के लिए इसका पाठ अमोघ है.
In order to make Lord Shri Ram victorious in the war, sage Agastya had narrated Aditya Hridaya Stotra. If you want to be as bright as the Sun in life, then this is especially helpful. Surya Narayan gives all kinds of blessings for a happy life. Health, children, position-prestige.