scorecardresearch

Tanot Mata Temple: पाकिस्तान बॉर्डर पर आखिरी हिन्दू मंदिर, राजस्थान में माता का वो धाम जिसे कभी नहीं जीत पाया पाकिस्तान

तनोट माता मंदिर का जिक्र तब तब हुआ जब जब भारत और पाकिस्तान की जंग हुई। 1965 की जंग में पाकिस्तान ने 450 बम गिराए थे लेकिन एक भी नहीं फटा। इस मंदिर के चमत्कारों को स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बीएसएफ के जवान भी मानते हैं। किसी भी जंग पर जाने से पहले इस मंदिर में माथा टेककर वो जाते हैं।