scorecardresearch

Kanwar Yatra: कांवड़ियों में दिखा टैटू का क्रेज, भगवान शिव की तस्वीर बनवाने की मची होड़

सावन के मौक़े पर कांवड़ मार्ग में अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं. मुज़फ़्फ़रनगर से हरिद्वार तक भोले नाथ के जयकारों के बीच कांवड़िए अलग-अलग वजहों से भी सुर्ख़ियां बने हुए हैं. कहीं उनका अनूठा अंदाज़ देखने को मिल रहा है, तो कहीं वो ख़ास संदेश दे रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों के बीच टैटू का एक अलग क्रेज है.

There is a different craze for tattoos among Kanwariyas in the holy city of Haridwar.