scorecardresearch

Chandra Grahan 2023: मई में इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, ज्योतिष से जानिए लोगों पर कैसा पड़ेगा असर

भारत में 5 मई को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण को लेकर सूतक काल नहीं लगेगा. इसलिए कहा जा रहा है कि जातकों पर इसका कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. चंद्र ग्रहण तब होता है. जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है. इसका ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक रूप से बड़ा महत्व है. किसी भी ग्रहण का सभी 12 राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ना बताया जाता है. हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इसलिए इस दौरान कई कार्य वर्जित बताये गए हैं. हालांकि चंद्र ग्रहण के प्रभाव से बचने के उपाय भी हैं.

There will be no sutak period regarding the lunar eclipse which is going to take place in India on 5th May. That's why it is being said that it will not have any special effect on the natives. Lunar eclipse is an astronomical phenomenon.