scorecardresearch

Khajrana Ganesh Mandir: नए साल पर यहां रहती है खास रौनक, जानिए क्यों खास है इंदौर का यह गणपति मंदिर

नए साल पर देवस्थानों का रुख करने की परंपरा रही है. आज भी कोई मां वैष्णोदेवी के दर्शन करके आता है तो कोई घर के पास के सिद्धपीठ, शक्तिपीठ या ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके अपनी मंगलकामना करता है. ऐसे ही मन्नतों के ख़ज़ाने को धारण किए हुए हैं इंदौर के खजराना गणपति.