scorecardresearch

Ayodhya में मकर संक्रांति पर होगा भव्य कार्यक्रम, अभी से ही होटलों में बुकिंग शुरू

बारिश और बाढ़ के बाद अब बात राम मंदिर से जुड़ी. अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर जैसे-जैसे आकार लेता जा रहा है, वैसे-वैसे भक्तों का उत्साह भी आसमान छूने लगा है, अगले साल जनवरी महीने में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नज़दीक आ रही है, लेकिन राम नगरी के होटलों में अभी से भक्तों का तांता लगा है.

After the rains and floods, now the matter is related to the Ram temple. As the grand and divine Ram temple is taking shape in Ayodhya, the enthusiasm of the devotees is also skyrocketing, next year in the month of January, the date of Ram Lala's Pran Pratishtha is coming closer, but the hotels of Ram Nagri are already inundated with devotees.