scorecardresearch

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज, हनुमान गढ़ी में उमड़ी भक्तों की भीड़

ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. आज ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है. यह दिन महावीर बजरंगबली को समर्पित है. ऐसी मान्यताएं हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी. इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. हनुमान जी की अराधना के लिए भक्त भारी संख्या में हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं. अयोध्या में हनुमान गढ़ी में सुबह से ही भक्तों को रैला देखने के लिए मिला.

The Tuesday of Jyeshtha month is called Bada Mangal or Budhwa Mangal. Today is the third Bada Mangal of Jyeshtha month. Devotees are reaching Hanuman temple in large numbers to worship Hanuman ji. Devotees got to see the rally in Hanuman Garhi in Ayodhya since morning.