scorecardresearch

Shani Jayanti Pooja Vidhi: आज वट सावित्री पर्व और कृतिका नक्षत्र, जानिए कैसे पाएं शनि देव और शिव जी कृपा

आज शनि जयंती और वट सवित्रि दोनों पर्व एक साथ मनाए जा रहे हैं. देश भर के कई जगहों पर इसे मनाया जा रहा है. आज शनि देव और वट सवित्रि की कृपा एक साथ पाने के लिए पंडित अरविंद शुक्ला जी बता रहे हैं कि किसकी अराधना करें. उनका कहना है कि वट वृक्ष भगवान शिव का है. यदि शनि देव नाराज हो जाते हैं. तो उनके किसी भी प्रकोप से बचने के लिए अगर आप शवि के शर्णागत हो जाते हैं, तो निश्चित रूप से आपको शिव की कृपा मिलेगी.

Today both the festivals of Shani Jayanti and Vat Savitri are being celebrated together. It is being celebrated in many places across the country. Today Pandit Arvind Shukla ji is telling whom to worship in order to get the blessings of Shani Dev and Vat Savitri together. They say that the banyan tree belongs to Lord Shiva. If Shani Dev gets angry. So if you surrender to Shiva to avoid any of his wrath, you will definitely get the blessings of Shiva.