Feedback
आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. इससे पूर्व भगवान बद्रीनाथ का फूलों से शृंगार किया जाएगा. वहीं, रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी की सखी बनकर उन्हें बद्रीनाथ के गर्भगृह में विराजमान करेंगे.
Add GNT to Home Screen