scorecardresearch

Badrinath: आज रात बंद होंगे बद्रीनाथ के कपाट, भगवान का किया जाएगा भव्य श्रृंगार.. देखें रिपोर्ट

आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. इससे पूर्व भगवान बद्रीनाथ का फूलों से शृंगार किया जाएगा. वहीं, रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी की सखी बनकर उन्हें बद्रीनाथ के गर्भगृह में विराजमान करेंगे.