scorecardresearch

Kolkata में लौटी दुर्गा पूजा की रौनक, त्योहार के रंग में ट्राम का किया गया मेकओवर

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा दुनियाभर में मशहूर है, ख़ासकर कोलकाता की. इसबार कोलकाता में इस त्योहार को ख़ास बनाने के लिए सड़कों पर ट्राम चलेगी. जो लोगों को शहर के अलग-अलग पंडालों तक ले जाएगी. ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन कर सकें. इसके लिए ट्राम को भी पंडाल की तरह सजाया गया है.

Durga Puja of West Bengal is famous all over the world, especially Kolkata. This time, to make this festival special in Kolkata, trams will run on the roads. Which will take people to different pandals of the city. So that they can have darshan of Maa Durga in as many pandals as possible. For this, the tram has also been decorated like a pandal.