Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि महाभारत के युद्ध में दुर्योधन की पराजय हुई और पांडवों की विजय हुई. दुर्योधन को दुख था कि उसके सौ भाई मारे गए, जबकि पांडव पांचों जीवित रहे. इस पर दुर्योधन ने कहा कि सत्य जिनके साथ होता है, परमात्मा उनके साथ होता है और जिनके साथ परमात्मा होता है उनका बाल बांका नहीं होता है.