उज्जैन में भादो मास की पहली महाकाल सवारी धूमधाम से निकली. भगवान महाकाल ने पांच स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दिए. पालकी में चंद्रमौलेश्वर, गरुड़ रथ पर शिव तांडव, नंदी पर उमा महेश, डोल रथ पर होलकर मुखौटा और हाथी पर मन महेश स्वरूप में बाबा महाकाल ने भक्तों को दर्शन दिए. महाकाल की शाही सवारी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े. सवारी में धार्मिक और देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जय महाकाल के जयकारों से पूरा उज्जैन गूंज उठा. पुलिसकर्मियों ने बाबा महाकाल को सलामी दी. यह उज्जैन के लिए सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव माना जाता है.