scorecardresearch

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन में महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, भस्म आरती के बाद किया गया शृंगार

आज शिवभक्तों का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि है. देश के कोने-कोने में शिवभक्ति और आस्था के अनुपम रंग देखने को मिल रहे हैं. इस मौके पर उज्जैन में महाकाल के दरबार में रौनक लगी है.. हर कोई महाकाल के दर्शन को उमड़ा है, महाशिवरात्री के मौके महाकाल की भस्म आरती की गई. भस्म आरती से भगवान का शृंगार किया गया. जिसके बाद महाकाल को दूल्हे की भांति ही सजाया गया.

Today the biggest festival of Shiva devotees is Mahashivratri. On this occasion, the Temple of Mahakaal in Ujjain is filled with excitement. Everyone has gathered to have the darshan of Mahakaal. Watch The Video To Know More.