सावन के महीने में उज्जैन में महाकाल की अद्भुत सवारी निकलती है, जो शहर की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का प्रतीक है। महाकाल को चांदी की पालकी में बैठाकर पूरे शहर का भ्रमण कराया जाता है। इस भव्य जुलूस में शिवभक्तों, साधु-संतों, तलवारबाजों, घुड़सवारों, हाथियों के समूह, पुलिस, आर्मी और निजी बैंड शामिल होते हैं।