विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर सबसे पहले भगवान महाकाल को राखी बांधी जाएगी. इसके बाद परंपरागत तरीके से 1,25,000 लड्डुओं का महाभोग अर्पित किया जाएगा. ये लड्डू शुद्ध देसी घी, बेसन, शक्कर और ड्राई फ्रूट्स से बनाए जा रहे हैं. भोग लगाने के बाद इन लड्डुओं को श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा. सावन पूर्णिमा को दुनियाभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है, इसलिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष आयोजन होगा. यह लड्डुओं की परंपरा बहुत पुरानी है. बाबा महाकाल के समस्त श्रद्धालुओं को ये लड्डू सुबह से लेकर शाम तक बांटे जाते हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ये लड्डू बांटे जाएंगे.