उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर एक रहस्यमयी स्थान है. इस मंदिर के कपाट साल में केवल एक बार नागपंचमी के दिन ही खोले जाते हैं. यह मंदिर 364 दिन बंद रहता है और केवल 24 घंटे के लिए भक्तों के दर्शनार्थ खुलता है. शास्त्रीय मान्यता है कि साल में केवल 1 दिन खुलने वाले इस मंदिर में दर्शन करके जातक कुंडली के दोष को दूर करके संकटों से मुक्ति पा सकता है. महाकाल यानी काल सर्प दोष के निवारण का एकमात्र शास्त्रों में वर्णित उपाय है. इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती और गणेश शेषनाग की शय्या पर विराजित हैं.