scorecardresearch

Bihar Nag Mela: नाग पंचमी आज, बिहार में लगता सांपों का अनोखा मेला, नागों के साथ डुबकी लगाते हैं लोग, जानिए इसकी खासियत

बिहार के समस्तीपुर में सावन के कृष्ण पक्ष की पंचमी को सांपों का एक अद्भुत मेला लगता है। यह मेला समस्तीपुर जिले के सिंधिया में आयोजित होता है। इस मेले के दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त बूढ़ी गंडक नदी से सांपों को निकालते हैं। फिर उन सांपों को हाथों और कंधों पर लपेटकर नदी में डुबकी लगाते हैं। यह परंपरा 300 साल से निभाई जा रही है। भक्तों का दावा है कि इस परंपरा को निभाते हुए आज तक किसी भक्त को सांप ने नहीं काटा। श्रद्धालु इसे माता भगवती की कृपा मानते हैं।