गणपति उत्सव के दौरान देश भर में बाप्पा के अलग-अलग और अनोखे रूप देखने को मिल रहे हैं। उदयपुर में बाप्पा का श्रृंगार करोड़ों रुपए के नोटों से किया गया है। यहाँ बाप्पा की प्रतिमा और पूरा स्टेज 5000 और 500 के नोटों से सजाया गया है, जिसकी कुल कीमत ₹1,51,00,000 है। भक्त दूर-दूर से इस भव्य दरबार के दर्शन करने पहुँच रहे हैं।