scorecardresearch

Sawan Kanwar Yatra: सावन में अनोखी कांवड़ यात्रा, बाबा वैद्यनाथ के धाम में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

सावन की शिवरात्रि बीतने के बाद भी शिवभक्त कांवड़ियों का उत्साह बना हुआ है. इस साल की कांवड़ यात्रा में देश और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के कई रंग देखने को मिले. देवघर में बाबा वैद्यनाथ के धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. यह कांवड़ यात्रा अनोखी और विशेष है क्योंकि इसमें शामिल लोग धरती बचाने का संदेश लेकर निकले हैं. इनके कांधों पर गंगाजल की बजाय हरे-भरे पौधे हैं, जिसे वृक्ष कांवड़ यात्रा नाम दिया गया है.