scorecardresearch

Navratri 2022: नवरात्रि पर देवी प्रतिमाओं का अनोखा श्रृंगार, दूर-दूर से देखने आ रहे भक्त

नवरात्र पर माता रानी की प्रतिमा सजाना जरूरी माना जाता है. यही वजह है कि इस मौके पर चाहे घर हो, मंदिर हो, पंडाल हो या दुर्गा प्रतिमाएं हो साज सज्जा एकदम अनोखी होती है. कहीं रंग-बिरंगी झालरों से देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. तो कहीं ऐसी अनूठी अनोखी मनमोहक प्रतिमाएं सजाई गई हैं जो सबको लुभा रही हैं. देश भर से हम लाए हैं आपके लिए दुर्गा प्रतिमाओं की सजावट की ऐसी ही अनोखी तस्वीरें.

On the occasion of Navratri, the decorations of the puja pandals are made on sight. In this episode, we are showing you such decorations of Goddess temples, which you will be surprised to see. Kanyaki Parameshwari Devi was decorated with currency and gold worth about 6 crores in Mahbubnagar in Telangana and Visakhapatnam in Andhra Pradesh.