भगवान कृष्ण की लीलाओं के दो पक्ष हैं. एक लौकिक है और दूसरा पारलौकिक या कहें आध्यात्मिक.. पारलौकिक नजरिए से भगवान कृष्ण को समझने की कोशिश करेंगे तो उनकी लीला में शामिल जितने भी दैत्य, असुर, राक्षस या उसके उलट बाल सखा गोपियां वगैरा हैं वो सब किसी ना किसी गूढ़ तत्व का प्रतीक हैं.. कृष्ण लीला के उन्हीं गूढ़ तत्वों को हम इस खास पेशकश के जरिए डीकोड करने की कोशिश करते हैं.