scorecardresearch

USA Akshardham Mandir: America में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर बनकर तैयार, 18 अक्टूबर से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

सात समंदर पार अमेरिका के न्यू जर्सी में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर आकार ले चुका है, आम लोगों के लिए न्यू जर्सी में बना ये अक्षरधाम मंदिर 18 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि ये मंदिर विदेश में दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है.

Across the seven seas, a grand temple of Lord Shri Ram has taken shape in New Jersey, America. This Akshardham temple built in New Jersey will be opened for the common people from October 18. It is being claimed that this temple is the second largest Hindu temple abroad.