scorecardresearch

Shattila Ekadashi Importance: षटतिला एकादशी पर तिल के प्रयोग से मिटेगा कुंडली का दोष

माना जाता है कि षटतिला एकादशी पर तिल का दान करने से दुख और दरिद्रता दूर होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है. षटतिला एकादशी पर सुबह तिल का उबटन लगाकर या जल में तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. पूजा में भगवान को तिल से बने भोग अर्पित करना चाहिए. षटतिला एकादशी पूजा में तिल से हवन कराएं. गरीब और जरूरतमंदों में इस दिन तिल का दान करें. जल में तिल डालकर पीएं. तिल के लड्डू या तिल से व्यंजन पकाएं. देखें ये रिपोर्ट.

It is believed that donating sesame on Shattila Ekadashi removes sorrow and poverty and gives relief from suffering. Watch this Video To know more.