scorecardresearch

Uttarakhand: मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में अनोखा पेड़, अंदर से खोखला लेकिन हरी पत्तियों की है भरमार

अब आपको दिखाते हैं आस्था की एक तस्वीर. उत्तराखंड के काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी मंदिर शक्तिपीठ है. दरअसल मंदिर परिसर में एक ऐसा पेड़ है जो किसी अजूबे से कम नहीं है. ये पेड़ अंदर से बिल्कुल खोखला है. लेकिन हरी पत्तियों की भरमार है.. लोगों का कहना है कि इस पेड़ पर देवी की कृपा है.

Now let's show you a picture of Aastha. Maa Bal Sundari Devi Temple is Shaktipeeth in Kashipur, Uttarakhand. Actually there is such a tree in the temple premises which is no less than a wonder. This tree is completely hollow from inside. But there is a lot of green leaves.. People say that this tree is blessed by the Goddess.