होली में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन वाराणसी में होली का रंग जमना शुरू हो चुका है. रंगभरी एकादशी के मौके पर यहां पर चिता भस्म के साथ होली खेल कर पंचदिवसिय होली त्योहार की शुरुआत हो चुकी है.मान्यता है कि महाश्मशान पर भोले बाबा अपने भक्तों के साथ होली खेलने के लिए यहां आते हैं.इसकी शुरूआत हरिश्चंद्र घाट पर महाश्मशान नाथ की आरती से होती है.इस मौके पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसमें शिव और पार्वती के साथ उनके गणों को भेष धरकर भक्त इसमें हिस्सा लेते हैं.
The color of Holi has started freezing in Varanasi. On the occasion of Rangabhari Ekadashi, the Holi festival has started playing Holi with Chita Bhasma here. Watch the Video To Know More.