scorecardresearch

Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के दो साल हुए पूरे, दीयों की रोशनी से जगमग हुआ धाम

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को बने दो साल पूरा हो चुके हैं. इस मौके पर वाराणसी के लोग जश्न मनाना नहीं भूले. काशी विश्वनाथ के धाम को दीयों की रोशनी से नहलाया गया. बाबा के धाम में हर कोने पर आज दियों की रोशनी नजर आई. गंगा किनारे मंदिरों से शुरू हो कर ये दीपों की ये श्रृंगार माला बाबा के चौखट तक रही. हजारों दियों के एक साथ जलने का ये दृश्य दिवाली की याद दिलाने वाला रहा.

Two years after the inauguration of Kashi Corridor, this festival of faith has turned into a festival of lights. This shrine of Baba has been decorated, beautified and illuminated.