शास्त्रों में वट वृक्ष की महिमा का गुणगान है; इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है। बरगद की पूजा से अक्षय पुण्य मिलता है, जिसका कोई अंत नहीं होता। धन की इच्छा रखने वाले मीठा दूध चढ़ाकर, परिक्रमा व दीपक जलाकर पूजन करें तो उनकी मनोकामना पूर्ण होती है और सम्मान में वृद्धि होती है।