scorecardresearch

Noida Vedvan Park: नोएडा में बना चारों वेदों के ज्ञान पर आधारित पार्क, ऋषि मुनियों को समर्पित है यह पार्क

ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद को भारतीय संस्कृति का आधार माना जाता है. लेकिन अब वेदों के इसी आदार पर नोएडा के सेक्टर 78 में ये खास पार्क बनकर तैयार है. जहां आपको पार्क के खुशनुमा नज़ारों के साथ ही चारों वेद की संपूर्ण जानकारी भी मिल सकेगी. नोएडा प्राधिकरण ने ये अनोखी पहल की है. किस वेद में क्या विशेषता है, क्या लिखा है, क्या संदेश दिया गया है, इसकी जानकारी सेक्टर-78 में विकसित किए जाने वाले 'वेदवन' नाम के अनोखे पार्क में बेहद आसानी से आपको मिल जाएगी. वेदवन प्राचीन ऋषियों और उनके द्वारा लिखे वेदों के ज्ञान पर आधारित है...पूरे पार्क को 7 योग यानी 7 ऋषियों के नाम पर बांटा गया है.

Rigveda, Yajurveda, Samaveda and Atharvaveda are considered the basis of Indian culture. But now on this basis of Vedas, this special park is ready in Sector 78 of Noida. Where you will get the pleasant views of the park as well as complete information about all the four Vedas.