scorecardresearch

Visakhapatnam: वाराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, निभाई गई चंदनोत्सव की परंपरा

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अक्षय तृतीया के मौके पर यहां मौजूद वाराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी.यहां चंदनोत्सव की परंपरा निभाई गई.जिसमें भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार की मूर्ति को चंदन का लेप किया गया.ये त्यौहार साल में एक बार ही मनाया जाता है.यही वजह है कि इस मूर्ति के दर्शन भी साल में एक बार होते हैं.इस मूर्ति को लेकर मान्यता है कि इसकी स्थापना भक्त प्रह्लाद ने खुद कराई थी.इस बार के कार्यक्रम में यहां शिरकत करने प्रदेश के डिप्टी सीएम कोट्टू सत्यनारायण भी पहुंचे.

A huge crowd of devotees gathered at Varaha Lakshmi Narasimha Swamy temple On the occasion of Akshaya Tritiya in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. Watch the video to know more.