scorecardresearch

Vrindavan: बांके बिहारी का स्वर्ण हिंडोला उत्सव, साल में एक बार दुर्लभ दर्शन! देखिए

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हरियाली तीज पर हिंडोला उत्सव मनाया जा रहा है. भगवान बांके बिहारी को गर्भगृह से बाहर निकालकर स्वर्ण हिंडोले में झूला झुलाया गया. लगभग 15 किलो सोने और 1000 किलो चांदी से निर्मित यह हिंडोला साल में केवल एक दिन हरियाली तीज पर श्रद्धालुओं को दर्शन देता है. इस दुर्लभ दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं, चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. सुरक्षा व्यवस्था में करीब 1100 पुलिस बल और 472 प्वाइंट तैनात हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं. मंदिर आज सुबह और शाम दोनों सेवाओं में दो-दो घंटे ज्यादा खुला रहेगा. भक्तों ने कहा, "हमारा सौभाग्य है कि हम बिहारी जी को स्वर्ण एंडोले में देख पा रहे हैं" हरियाली तीज का त्यौहार हर्ष और उल्लास का त्यौहार है, जिसमें महिलाएं सजती हैं और शिव-पार्वती जी की पूजा करती हैं.