scorecardresearch

Vrindavan Ranganath Temple: वृंदावन में 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सव, रंगनाथ जी की सवारी ने दी भक्तों को दर्शन

वृंदावन में होली के उत्सव के तुरंत बाद रंगनाथ मंदिर का 10 दिनों का ब्रह्मोत्सव चल रहा है. आज इस ब्रह्मोत्सव का चौथा दिन है. आइये आपको बताते हैं उत्वस के तीसरे दिन क्या क्या हुआ. वहां पारम्परिक तरीके से भगवान रंगनाथ की सवारी सोने से बने गरुड़ वाहन पर विराजमान होकर भक्तों पर आशीर्वाद बरसाने निकली.