scorecardresearch

Achi Baat: आराम की प्राप्ति के लिए किस चीज की है जरूरत, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि राम का जप करने से आराम की प्राप्ति होती है. साथ ही वह यह भी बताते हैं कि हनुमान को कथा से कितना प्रेम था. वह कहते हैं कि हनुमान को कथा से इतना प्रेम था कि हनुमान ने आखिर में उनके साथ जाने से इंकार किया और पृथ्वी पर कहने का फैसला लिया.