अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामलला की भव्य मूर्ति को गर्भगृह में पहुंचा दिया गया है. 22 तारीख को पीएम मोदी इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. जानिए इस मूर्ति की खासियत.
All preparations for the Pran Pratistha to be held in Ayodhya on January 22 have been completed. The grand idol of Ramlala has been taken to the sanctum sanctorum. On 22nd, PM Modi will dedicate this statue. Know the specialty of this idol.