लोहड़ी शब्द 'तिलोहड़ी' यानी 'तिल' से आया है जिसका अर्थ है तिल और 'रोरही' का अर्थ है गुड़. इसीलिए इसे लोहड़ी कहा जाता है. पंजाब और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. आज हम आपको बताते है कि लोहड़ी का शाब्दिक अर्थ क्या है और इसके नाम के मायने क्या हैं.
Lohri festival is celebrated with great pomp in Punjab and some states of North India. Today we will tell you what is the literal meaning of Lohri and what is the meaning of its name.