scorecardresearch

Tulsi Vivah: क्य़ा है तुलसी विवाह की पूजा विधि, समझिए

जिस घर में तुलसी के पौधे की रोज पूजा होती है उस घर पर श्रीहरि विष्णु की विशेष कृपा होती है.मान्यता ये भी है कि कार्तिक मास में श्रीहरि ने शालिग्राम रूप लेकर तुलसी से विवाह किया था. तभी से कार्तिक और तुलसी का विशेष संबंध है. सनातन धर्म में तुलसी की महिमा अपरंपार मानी गई है. एक ऐसा औषधीय पौधा है तुलसी जो घर-घर में मौजूद है. औऱ कोई भी पूजा तुलसी की मौजूदगी के बिना पूरी नहीं हो सकती है. अगर आप भी तुलसी माता से सौभाग्य का वरदान पाना चाहते हैं तो उन्हें ससम्मान अपने घर में विराजमान करवाएं.