scorecardresearch

इस होली किस राशि के लिए रहने वाला है कौनसा रंग शुभ.. जानिए विशेषज्ञों से

होली के रंगीन त्योहार पर चंद्र ग्रहण का साया. ज्योतिषाचार्यों की सलाह पर जानें अपनी राशि के अनुसार कौन सा रंग आपके लिए शुभ रहेगा. मेष राशि के लिए लाल, वृषभ के लिए सफेद या गुलाबी, मिथुन के लिए हरा, कर्क के लिए नीला, सिंह के लिए लाल और कन्या के लिए हरा रंग शुभ रहेगा. साथ ही जानें कौन से मंत्र या श्लोक का जाप करना आपके लिए लाभदायक होगा. ग्रहण के प्रभाव से बचने और होली का आनंद लेने के लिए इन सुझावों का पालन करें.