scorecardresearch

पेड़-पौधों से दूर होगी ग्रह बाधा, जानिए किस ग्रह के लिए कौन सा पौधा लगाएं

हर ग्रह की शांति के लिए अलग-अलग वृक्ष के रोपण का विधान है. सूर्य को बेहतर करने के लिए घर के द्वार के आस-पास मदार का पौधा लगाएं. चंद्रमा को बेहतर करने के लिए घर के पीछे की ओर चन्दन या बेला का पौधा लगाएं. मंगल को बेहतर करने के लिए घर के मध्य या पीछे की ओर आंवले का पौधा लगाएं. बुध को बेहतर करने के लिए घर में कहीं भी दूब लगाएं. बृहस्पति को बेहतर करने के लिए घर के पीछे केले का पौधा लगाएं.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, which plants and trees to plant to improve your planets.