scorecardresearch

Sanatan Dharma में चारधाम यात्रा का क्यों है विशेष महत्व ? ज्योतिष से जानिए

चारधाम यात्रा के लिए भक्तों के उत्साह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जितने श्रद्धालुओं ने पीछे वर्ष यात्रा की थी, इस बार उससे ज्यादा रजिस्ट्रेशन अभी तक हो चुके हैं. केदारनाथ मंदिर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन ही खोले जाते हैं और चारधाम यात्रा का शुभारंभ भी अक्षय तृतीया का पावन दिन ही होने का परंपरा है. ज्योतिषी बता रहे हैं कि चारधाम यात्रा करने से श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिल सकते हैं.

In This Video, The doors of Kedarnath Temple, Gangotri and Yamunotri Dham are opened on the day of Akshaya Tritiya and it is a tradition to start the Chardham Yatra on the holy day of Akshaya Tritiya. Astrologers are telling that devotees can get special benefits by visiting Chardham Yatra.