scorecardresearch

शिव के नृत्य को क्यों कहते हैं तांडव, जानिए इसके पीछे का कारण

तांडव, जिसका नाम सामने आते ही महादेव का क्रोध सामने आता है. लेकिन शास्त्र कहते है कि शिव का परम ज्ञान है तांडव. शंभूनाथ की महालीला है तांडव. कहते है कि महादेव दो स्थितियों में तांडव करते है. जब क्रोध में महादेव अपना तीसरा नेत्र खोलते है. तो सामने जो कोई भी आता है. वो जलकर भस्म हो जाता है. ये शिव का प्रलय स्वरूप है. दूसरा जब वे डमरू बजाते हुए तांडव करते है तो शिव परम आनंद की प्राप्ति करते है. शिव जब तांडव करते है तो उनका यही स्वरूप नटराज कहलाता है.

Tandav, whose name comes to the fore, Mahadev's anger comes to the fore. But the scriptures say that the ultimate knowledge of Shiva is Tandav. Tandav is the Mahalila of Shambhunath. It is said that Mahadev performs tandav in two situations. When Mahadev opens his third eye in anger. So whoever comes in front. It burns to ashes. This is the holocaust form of Shiva. Second, when he performs Tandav while playing Damru, Shiva attains supreme bliss. When Shiva performs Tandava, this form of him is called Nataraja.