scorecardresearch

Sindoor Khela: पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर खेला का भाग बनती है महिलाएं.. देखिए ये खास रिपोर्ट

महिलाओं संग सिंदूर खेला और फिर मां को विदाई दी सिंदूर खेला की रस्म परंपरागत रूप से विवाहित महिलाओं के लिए है, जो इस पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाती हैं. ऐसा माना जाता है कि ये रस्म विवाहित महिलाओं के लिए सौभाग्य लाती है और उनके पतियों की उम्र भी बढ़ती है. ये दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है और वो सालभर इसका इंतजार करती हैं.