scorecardresearch

Gujarat में लगा विश्व का सबसे बड़ा पैदल मेला! प्रशासन ने किए सुरक्षा और सुविधा के खास इंतजाम, जानिए इससे जुड़ी मान्यताएं

अम्बाजी के दरबार(Ambaji Darbar) में भक्तों का तांता लग रहा है. दरअसल इस शक्ति पीठ(Shakti Peeth) में दुनिया का सबसे बड़ा पैदल मेला लगता है. जिसका शुभारंभ आज से हो गया है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर सुविधा तक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. गुजरात(Gujarat) के बनासकांठा(Banaskantha) में स्थित अम्बाजी मंदिर के आप भी दर्शन कीजिए