scorecardresearch

नदी के अंदर शिवलिंग का संसार, नर्मदा नदी में छिपी अनसुलझी पहेली

आज की भी ऐसी ही एक पहेली एक नदी की है. जो करोड़ों साल से भारत की जमीन को सींच रही है, लेकिन इसके तल में कुछ ऐसा होता है कि इसके तल से निकलने वाले हर पत्थर पर होता है भोलेनाथ भगवान शंकर का कोई न कोई निशान, लेकिन ऐसा होता क्यों है. होता है तो कब से हो रहा है. उन निशानों का मिलना कुदरती है या फिर कोई फसना...इन्ही जवाबों को तलाशने के लिए चलिए शुरू करते हैं आज की पहेली का सफर.

One such puzzle of today is of a river. Which has been irrigating the land of India for crores of years, but something happens in its bottom that every stone coming out from its bottom has some mark of Bholenath Lord Shankar.