पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से मनाया जाता है और इस बार तो दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास और भी बढ़ गया है. क्योंकि यूनेस्को दुर्गा पूजा को वैश्विक सांस्कृति विरासत का दर्जा दे चुका है. पिछले साल तो कोरोना की वजह से इसका उत्सव नहीं मन सका लेकिन इस बार उत्सवा का उल्लास अलग ही होगा.
Do you know that Durga Puja can be completed in a day? You might answer no to this. But you will be shocked to know that one day Durga Puja takes place that too in West Bengal. In a village of Asansol, Shashti, Saptami, Ashtami, Navami and Dashami are all worshiped on the day of Mahalaya.