scorecardresearch

Suddent Heart Attack: हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का क्या है लिंक? ICMR-AIIMS की स्टडी में सामने आई सच्चाई

हसन शहर में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं, जिनमें 19 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के 40 लोगों की मौत हुई है। इन मामलों के बाद कोविड वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए गए। हालांकि, डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि हार्ट अटैक का वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है। आईसीएमआर और एम्स की स्टडीज के साथ-साथ स्वीडन, यूके और यूएस में हुए अध्ययनों में भी यह साबित हुआ है कि वैक्सीन से संबंधित कोई कार्डियक डेथ नहीं हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, युवा हार्ट अटैक के पीछे मुख्य कारण जीवनशैली है।