scorecardresearch
साइंस

Real Picture of Moon: आपने देखी हैं चांद की आज तक की सबसे खूबसूरत तस्वीरें?

चांद
1/6

चांद सभी को खूबसूरत लगता है. यही कारण है कि दुनिया भर में स्काईवॉचर्स हमेशा इससे आकर्षित होते हैं. अलग-अलग स्पेस एजेंसियों और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) अक्सर इसकी तस्वीरें शेयर करता रहते हैं. अंतरिक्ष से या करीब से ये कैसा दिखता है इसकी कई तस्वीरें इसरो, नासा और आईएसएस शेयर कर चुके हैं. 

चंद्रयान-3 मिशन के दौरान की तस्वीर
2/6

1- चंद्रयान-3 मिशन के दौरान की तस्वीर

चंद्रयान-3 के चंद्रमा की सतह को छूने के बाद ली गई दो तस्वीरें इसरो ने एक्स पर शेयर की थीं. जबकि एक तस्वीर पृथ्वी की है, दूसरी चंद्रमा की सतह को दिखाती है. ये तस्वीर तब की है जब अंतरिक्ष यान चांद की ऑर्बिट में प्रवेश कर गया था. 

पृथ्वी की कक्षा से चंद्रमा का दृश्य
3/6

2- पृथ्वी की कक्षा से चंद्रमा का दृश्य

आईएसएस पर सवार अंतरिक्ष यात्री अक्सर पृथ्वी और चंद्रमा को कैद कर लेते हैं. ये भी ऐसी ही एक तस्वीर है. इसमें चंद्रमा को पृथ्वी के क्षितिज पर झांकते हुए दिखाया गया है.
 

1968 की तस्वीर 
4/6

3- 1968 की तस्वीर 

ये तस्वीर नासा ने शेयर की थी. ये दशकों पुरानी है. अंतरिक्ष एजेंसी ने 22 दिसंबर, 1968 को अपोलो 8 अंतरिक्ष यान से इस तस्वीर को लिया था. ये लगभग पूर्ण चंद्रमा यानि पूर्णिमा से पहले की एक तस्वीर है. 

चंद्रमा छिपता हुआ 
5/6

4- चंद्रमा छिपता हुआ 

आईएसएस ने इस तस्वीर को शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उसने लिखा, “एक घटता हुआ चंद्रमा". ये इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन दक्षिण प्रशांत महासागर से 260 मील ऊपर से ली गई तस्वीर है. 

चंद्रमा पृथ्वी की सतह से ऊपर
6/6

5- चंद्रमा पृथ्वी की सतह से ऊपर

इस तस्वीर को नासा ने शेयर किया था. ये स्पेस से एक शानदार दृश्य दिखाती है. इस तस्वीर में चंद्रमा पृथ्वी के ऊपर है.