

कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से हर कोई परेशान है. सोचिए अगर दुनिया में ऐसा कोई जादुई इंजेक्शन आ जाए, जिसकी सिर्फ एक डोज से आपके सफेद बाल फिर से काले हो जाएं, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? भारत में तो फिलहाल नहीं लेकिन चीन में डॉक्टर्स ने ऐसा इंजेक्शन जरूर बना दिया है.
चीनी एक्ट्रेस गुओ टोंग करा रहीं इलाज
हाल ही में एक चीनी एक्ट्रेस ने अपने सफेद बालों को काला करने के लिए ये इंजेक्शन ट्रीटमेंट लिया है. 37 साल की एक्ट्रेस गुओ टोंग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने सफेद बालों का इलाज करा रही हैं.
गुओ टोंग ने बताया, “मेरे बालों की सफेदी जेनेटिक नहीं है, बल्कि मेरी खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस है. मैंने अब तक दस इंजेक्शन लगवा लिए हैं. कई लोग पूछते हैं कि क्या इसका असर हो रहा है. मेरी हाल की तस्वीरों में देख सकते हैं कि कुछ सफेद बाल काले होने लगे हैं. मैं इससे बहुत खुश हूं.”
Shanghai के अस्पताल से करा रही इलाज
गुओ ने आगे बताया कि उन्होंने यह ट्रीटमेंट अपने एक्टिंग करियर के लिए करवाया. रोज-रोज सफेद बालों से परेशान होने से बेहतर है कि इलाज करवाया जाए. अगर यह सफल होता है तो मैं अपने अनुभव साझा करूंगी. गुओ ने अपना इलाज Shanghai के Yueyang Hospital से करवाया है.
इस इंजेक्शन से इलाज कैसे होता है?
दरअसल, ये इंजेक्शन एक खास प्रकार के विटामिन B12 पर आधारित होता है, जिसे एडिनोसिलकोबालामिन कहा जाता है. ये कॉन्सेप्ट ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन से लिया गया है, जिसमें माना जाता है कि विटामिन B12 मेलेनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. मेलेनिन हमारे बालों, स्किन और आंखों का रंग तय करता है.
क्या है एडिनोसिलकोबालामिन?
एडिनोसिलकोबालामिन, विटामिन B12 का एक एक्टिव फॉर्म है. विटामिन B12 हमारे शरीर में डीएनए, न्यूरो सिस्टम और सेल एनर्जी के लिए जरूरी होता है. यह मेलेनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है.
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारे बालों में मेलेनोसाइट्स सेल्स कमजोर होने लगते हैं, जिससे बालों का रंग धीरे-धीरे उड़ने लगता है और सफेद बाल आने लगते हैं. ये इंजेक्शन मेलेनोसाइट स्टेम सेल्स को फिर से एक्टिव करता है ताकि वे नए मेलेनिन का प्रोडक्शन शुरू कर सकें और बालों का रंग वापस काला हो सके. यह इलाज तीन से छह महीने तक हफ्ते में एक बार इंजेक्शन देने का होता है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन दुनियाभर में इस इलाज की चर्चा जरूर हो रही है. डेली मेल से लेकर कई चीनी वेबसाइट्स पर इस इंजेक्शन के बारे में लिखा गया है.
लंदन के कॉस्मेटिक एक्सपर्ट्स भी दावा करते हैं कि एडिनोसिलकोबालामिन इंजेक्शन और एक्सोसोम को स्कैल्प में इंजेक्ट कर सफेद बालों को फिर से काला किया जा सकता है.
इस तकनीक से सफेद बालों को काला किया जा सकता है. हालांकि यह इलाज हर किसी पर काम नहीं करता है.
इस इलाज के पीछे जो एक्सोसोम होते हैं, वे पौधों से बनते हैं और नुकसानदायक नहीं हैं, लेकिन लंबे समय तक इसके असर पर अभी रिसर्च हो रही है.
ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन क्या होती है?
ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन चीन की हजारों साल पुरानी चिकित्सा प्रणाली है, जो शरीर और प्रकृति के बीच संतुलन पर आधारित है. इसे आप ऐसा समझ सकते हैं कि यह इलाज सिर्फ दवा देकर बीमारी ठीक करने की बात नहीं करता, बल्कि यह मानता है कि शरीर, मन और प्रकृति के बीच सही तालमेल रहना चाहिए. जब ये तालमेल बिगड़ जाता है, तभी हम बीमार होते हैं.
TCM में विटामिन्स, जड़ी-बूटियां, एक्यूपंक्चर और खानपान के जरिए शरीर के संतुलन को फिर से ठीक किया जाता है. इसमें यह भी माना जाता है कि कुछ खास तत्व जैसे विटामिन B12 शरीर के प्राकृतिक रंग और ऊर्जा को बनाए रखने में मदद करते हैं.
एक्सोसोम ट्रीटमेंट भी है विकल्प
कुछ स्किन स्पेशलिस्ट एक्सोसोम ट्रीटमेंट को भी बेस्ट मान रहे हैं. माइक्रो-नीडलिंग के जरिए सिर की त्वचा पर छोटे-छोटे होल बनाए जाते हैं, जिससे एक्सोसोम सीधे बालों की जड़ों तक पहुंच जाते हैं. इससे बालों की जड़ों में मौजूद स्टेम सेल्स एक्टिव होकर नए मेलेनिन का प्रोडक्शन शुरू कर देते हैं. इसी वजह से सफेद या ग्रे बाल काले होने लगते हैं.
भारत में एक्सोसोम बेस्ड बालों के इलाज की कीमत आमतौर पर एक सिटिंग के लिए 25,000 से 70,000 के बीच होती है. यह इलाज हफ्ते में एक बार तीन से छह महीने तक चल सकता है, इसलिए कुल खर्च 3,00,000 तक हो सकता है.
क्या है सफेद बालों का इलाज?
सफेद बाल होना उम्र बढ़ने की प्रकृति है और इसे पूरी तरह से रोकना फिलहाल संभव नहीं है. तनाव, जीवनशैली और पोषण की कमी जैसे कारण भी सफेदी बढ़ा सकते हैं. आज तक सफेद बालों के लिए कोई जादुई इलाज नहीं मिला है. हालांकि विटामिन सप्लीमेंट, स्वस्थ खान-पान, और तनाव कम करने से कुछ हद तक सफेद होते बालों को कम किया जा सकता है.