
भारत लगातार स्पेस फील्ड में अपनी पैठ जमाने के नए-नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च का रहा है. अब देश में एडवांस स्पेस एजेंसियों शुरू करने की कवायद चल रही है. इसके लिए अब इंडियन स्पेस पॉलिसी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने बुधवार को कहा कि स्पेस के क्षेत्र में निजी भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार जल्द ही नयी स्पेस पॉलिसी पेश करेगी. इस नीति के आ जाने से भारत में स्पेसएक्स जैसी कंपनियां शुरू होने लगेंगी.
पॉलिसी को जल्द शुरू करेंगे
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने बताया कि नई सॉस पॉलिसी को लेकर परामर्श हो चुका है. जल्द ही इसके ड्राफ्ट को आगे भी भेजा जाएगा. ताकि इसे जल्द शुरू किया जा सके.
अजय सूद ने आगे कहा कि स्पेस पॉलिसी पर काम चल रहा है. हालांकि, इसका ज्यादा इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है लेकिन पृथ्वी की निचली कक्षा यानी लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट वाली नई टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है. इसमें ज्यादा लागत नहीं आएगी. LEO में बड़ी संख्या में सैटेलाइट होती हैं. इसकी मदद से स्पेस सेक्टर में जबरदस्त रिफॉर्म आ सकेगा.
भारत में भी होगी स्पेसएक्स जैसी कंपनियां
एडवाइजर सूद ने कहा कि अगले दो साल में हमारे देश में अपना खुद का स्पेसएक्स होगा. उन्होंने आगे बताया की देश में नए लांच व्हीकल पर काम चल रहा है. स्पेसक्रॉफ्ट्स के लिए अलग-अलग फ्यूल विकसित किए जा रहे हैं. बता दें, स्पेसएक्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क मस्क की कंपनी है जिसे उन्होंने साल 2002 में शुरू किया था.